बेकार वाहनो की नीलामी से पुलिस को मिले 6 लाख 71 हजार रूपए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हाफिजपुर पुलिस ने वर्ष 2010-2014 तक के थाना हाफिजपुर परिसर में खड़े वाहनो व एवं लोहे के कंडम माल का निस्तारण नीलामी के जरिए कर दिया।पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में 25 अक्टूबर-2024 को थाना हाफिजपुर परिसर में वर्ष 2010-2014 तक के अभियोगों से सम्बन्धित लम्बित माल व लावारिस एवं सीजशुदा सात वाहनों एवं अन्य लोहे के माल की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया। नीलामी के दौरान कुल 07 वाहनों एवं अन्य लोहे के माल की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 06,71,000/- (06 लाख इकहत्तर हजार रूपये) लगायी गयी।
नीलाम किए गए वाहनों का विवरण: दो पहिया दो वाहन, चार पहिया पांच वाहन-अन्य (कंडम माल)।इस नीलामी प्रक्रिया में हापुड व आस-पास लोग शामिल हुए।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
