शराब के तीन धंधेबाज पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 54 पव्वे बरामद किए है।आरोपी हापुड के मौहल्ला सोटावली का मोहित व अम्बेडकर नगर का दीपक व नीशू है।धंधेबाजो ने अपने-अपने इलाके में चोरी-छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी