हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के ग्राम पंचायत छपकौली ब्लॉक हापुड़ में जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत आईएसए ग्रामीण विकास ट्रस्ट नोएडा द्वारा ग्रामीण पेयजल योजना जलकल परिसर में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी अभियंता विनय रावत एवं अन्य जल निगम के अधिकारी, ग्राम सचिव, डीपीएमयू टीम, ग्राम प्रधान आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. साथ ही ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गांव की एफटीके यूजर महिलाओं एवं अन्य महिलाओं को वाटर टेस्टिंग किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता परीक्षण की जानकारी दी गई. उनको जल जीवन मिशन योजना के उद्देश्य को समझाते हुए जागरूक किया गया और पानी के सदुपयोग के लिए सभी ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई.