अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का बीमा लाभ लेने हेतु सूचना दें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): 20 फरवरी 2025 तथा 21फरवरी 2025 की रात को हापुड जनपद में हुई ओलावृष्टि/वर्षा से जिन बीमित कृषकों की फसलों को क्षति हुई है उन कृषकों को अपनी फसल क्षति की सूचना 72 घन्टे के अन्दर बीमा कम्पनी के टोल फी नं०- 14447 अथवा तहसील/जिला स्तरीय कार्यालय में दावा प्रपत्र भरकर उपलब्ध कराना होगा। तभी उनका दावा व शिकायत क्षतिपूर्ति हेतु स्वीकार कर फसल की क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाया जा सकेगा। इस कार्य हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि निम्नानुसार कार्यरत है:1.श्री अमित कुमार,उप कृषि निदेशक, तहसील चौपला हापुड। मो8090980967
2.श्री अशोक कुमार,राजकीय बीज भण्डार सिम्भावली/धौलाना।मोबाइल 7054735510 3.श्री धीरेन्द्र सोलंकी,राजकीय बीज भण्डार गढ़मुक्तेश्वर।मोबाइल 9756482038
उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर राजस्व कर्मचारी/कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एंव बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की संयुक्त टीम गठित कर सर्वे कार्य कराया जा रहा है। किसान भाई किसी भी प्रकार की समस्या हेतु उपरोक्त कर्मचारियों के अतिरिक्त जिला प्रतिनिधि एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लि०, हापुड के मो-नं0- 8090980967 पर भी सम्पर्क कर सकतें है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
