पिलखुवा: महिला की हत्या कर शव सूटकेस में रख झाड़ियों में फेंका
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सिखेड़ा बम्बे के पास स्थित झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह एक बंद सूटकेस में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सन सनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला शुक्रवार की सुबह का है जब क्षेत्रवासियों ने झाड़ियां में सूटकेस पड़ा देखा। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेसिकम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। महिला की हत्या कर शव सूटकेस में रखा, झाड़ियां में फेंका गया। पुलिस आसपास लगे कैमरों और सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
