हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा। नगर पालिका में कार्यरत लिपिक हरिओम वर्मा को स्प्रिट लाइसेंस की वसूली न करने पर कर निर्धारण अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कर निर्धारण अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि लिपिक को 31 मार्च तक अधिकृत किया गया था। लेखाकार एवं कार्यालय अधीक्षक की लिखित सूचना के अनुसार वसूली समयावधि में नहीं की जा सकी। इस आधार पर कर निर्धारण अधिकारी ने लिपिक हरिओम वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
