धौलाना निवासी श्रमिक की मेरठ में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सिवाया निवासी 40 वर्षीय सोनू की मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने मेरठ के ट्रांसपोर्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मृतक मेरठ में ट्रांसपोर्टर के यहां कार्य करता था। उसकी मौत होने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि ट्रांसपोर्टर ने सोनू की मौत का कारण बीमारी से बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा। आपको बता दें कि मंगलवार की दोपहर जब उनका शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता पांच दिनों से लापता थे। उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। जब ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया तो उसने टालमटोल करते हुए जवाब दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
