हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कांवी की मढैया निवासी सरजीत पुत्र गजेंद्र के साथ एक आरोपी ने राज्य मंत्री का पीआरओ बनकर एक लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने अलीगढ़ के जट्टारी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सरजीत ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा जमाया हुआ है। ऐसे में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को राजस्व राज्यमंत्री अनुप्रधान का पीआरओ बताया और जमीन को कब्जा मुक्त करने का दावा किया। इसके बदले उसने एक लाख रुपए की मांग की। अपने मित्र के माध्यम से सरजीत ने एक लाख रुपए आरोपी को दे दिए लेकिन जमीन से कब्जा नहीं हटा। इसके बाद उसने अलीगढ़ के थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622