पिलखुवा: देनदारों को नोटिस हुआ जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने संपत्ति कर देनदारों को नोटिस जारी किया है। टावरों में रहने वाले संपत्ति कर देनदारों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें कई आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। सभी को जल्द बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका परिषद पिलखुवा का कहना है कि यदि बकाया कर जल्द जमा नहीं किया गया तो संबंधित संपत्तियों के पंजीकरण प्रमाण पत्र आरसी रद्द किए जा सकते हैं।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

