पिलखुवा: खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रविवार को खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा क्षेत्र से निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। खाटू श्याम बाबा के उद्घोष से इलाका गुंजायमान हो गया। लाडले खाटू सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार की सुबह 9:00 बजे निशान यात्रा रेलवे रोड गुरुद्वारा से प्रारंभ हुई जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए उत्सव स्थल पहुंची। शाम 6:30 बजे से बाबा खाटू श्याम का गुणगान होगा। ऐसे में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

