पिलखुवा नगर पालिका सफाई के 11 वाहन नीलाम करेगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा का स्वास्थ्य विभाग सफाई व्यवस्था में प्रयुक्त 11 वाहनों की नीलामी 18 दिसम्बर-2024 को करेगा। परिषद ने इन वाहनों को निष्क्रिय माना है।
परिषद के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के नीलाम होने वाले वाहनों में टाटा एस-दो नग, महेंद्रा मैक्स-दो नग, आईशर ट्रैक्टर-एक नग, थ्री व्हीलर-एक नग रोड स्वीपिंग मशीन-एक नग है। इन वाहनों की रिजर्व वैल्यू 15 लाख 76 हजार रुपए निर्धारित की गई है।नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने नीलाम होने वालों वाहनों के अनफिट होने का प्रमाण पत्र किसी अधिकृत विभाग से लिया है। अथवा नही, परिषद के सूत्रों ने यह नहीं बताया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851