
पिलखुवा: दो मकानों में लाखों की चोरी, चोरों ने रानी हार भी किया साफ
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में बीती देर रात चोरों ने दो अलग-अलग मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। दो मकानों से लाखों का माल चोरी कर चोर फरार हो गए जिन्होंने नकदी, आभूषण और कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार की रात चोर गांव निवासी बादल चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी के मकान में दाखिल हुए जिन्होंने मौका देखकर रानी हार समेत अन्य कीमती सामान और नकदी चुरा ली। चोरों ने घर से 1 लाख 70 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, सोने के ब्रेसलेट, सोने की अंगूठियां, चांदी की पाजेब, सोने की चूड़ियां, सोने का गले का सेट, एक जोड़ी टॉप्स, नाक का फूल, करीब 500 ग्राम चांदी, बच्चे का सोने का पेंडिल, चांदी के सिक्के, रानी का हार और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
बादल चौधरी दुबई में रियल एस्टेट में मेंटेनेंस का कार्य करते हैं। परिवार में पति, पत्नी और एक बेटा रहता है। घटना के समय वह अपनी पत्नी को ससुराल सकतपुर हसनपुर, जनपद अमरोहा छोड़ने गए हुए थे। इसी दौरान देर रात चोरों ने सुनसान मकान को निशाना बनाया। सुबह पड़ोसियों ने मकान के हालात देखकर चोरी की जानकारी दी।
दूसरी चोरी की घटना गांव की ही निवासी आरती शर्मा पत्नी विमल शर्मा के मकान में हुई। चोरों ने ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगद, एक सोने की कंठी, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, पांच जोड़ी पाजेब और दस जोड़ी बिछवे चोरी कर लिए। इस घटना में करीब छह लाख रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। आरती शर्मा के पति श्रीराम पिस्टन फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। घटना के समय वह बच्चों के साथ पास में बने घेर में सो रही थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























