पिलखुवा: नाले की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने नाला निर्माण में रोड़ा बन रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को उसे ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद नाले का निर्माण पूरा होगा जिससे क्षेत्रवासियों को गंदगी और जलभराव से राहत मिलेगी।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने पांच वर्ष पूर्व मोहल्ला गढ़ी में नाले का निर्माण शुरू कराया था लेकिन नाले की भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था जिसे कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटा जिसकी वजह से नाले का निर्माण अधर में रुक गया था। कई बार मकान को ध्वस्त करने की कोशिश भी की गई लेकिन अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो सका जिसके बाद सोमवार को पालिका की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। नाला बनने से लोगों को गंदगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586