पिलखुवा: तार टूटने पर हुआ ज़बरदस्त धमाका

0
82
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








पिलखुवा: तार टूटने पर हुआ ज़बरदस्त धमाका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला साकेत की गली नंबर-2 में बीती रात अचानक एक तार टूट कर सड़क पर गिर गया जिसके बाद जबरदस्त चिंगारी उठने लगी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना मिलने पर बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे। उसके पश्चात विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया।

मामला शनिवार की देर रात का है जब मोहल्ला साकेत की गली नंबर-2 में रात लगभग 1:00 बजे बिजली का तार टूट कर अचानक गिर गया। इस दौरान भयंकर आग लग गई और ऐसा लगा मानो आतिशबाजी छूट रही हो। पटाखे के फटने जैसी आवाज सुनकर मोहल्लेवासी भी बाहर निकल आए और तुरंत बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके पश्चात रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264