हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस बल के सहयोग से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने कुल चार मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने किसान नरेश, मुकेश और डीलर शहजाद द्वारा चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर की गई 15,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, रिंकू सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी द्वारा 4,000 वर्ग मीटर में चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर की गई अवैध प्लॉटिंग, अमित तोमर, विशु तोमर और शाहिद द्वारा 5,000 वर्ग मीटर में गांव खेड़ा धौलाना रोड पर की गई अवैध प्लॉटिंग और 2,000 वर्ग मीटर में सिखेड़ा मार्ग पर राजकुमार व चेतन तोमर द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन दिनेश कुमार राणा, अवर अभियंता अंगद सिंह, जितेंद्र नाथ दुबे, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
