पिलखुवा: जनरेटर का डायनुमा हुआ चोरी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला में एक रेडीमेड शर्ट की फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया जहां परिसर में खड़े जनरेटर का डायनूमा चुराकर चोर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

तस्लीम ने बताया कि मोहल्ला गढ़ी में उनकी रेडीमेड शर्ट की फैक्ट्री है जहां बीती रात चोर आए और उन्होंने जनरेटर का डायनुमा चुरा लिया। जब शुक्रवार की सुबह तस्लीम फैक्ट्री पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545

