पिलखुवा: टीसी देने के नाम पर एक हजार मांगे, शिकायत के बाद घबराए प्रिंसिपल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र के अभिभावक ने टीसी देने के नाम पर एक हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है और उन्होंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री से की है।
पिलखुवा के मोहल्ला राणा पट्टी निवासी छात्र आदित्य तोमर शहर के एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है जो कि कुछ दिन पहले स्कूल में टीसी लेने गया था। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने टीसी देने के नाम पर एक हजार रुपए मांहे जिस पर छात्र ने 500 रुपए देकर बाकी घर से लाकर देने की बात कही। घर जाकर जब छात्र ने पिता रविंद्र सिंह को मामले से अवगत कराया तो वह स्कूल पहुंचे। इस दौरान प्रधानाचार्य और छात्र के पिता के बीच नोकझोंक भी हुई लेकिन छात्र को टीसी नहीं दी गई। इसके बाद मामले की शिकायत जिलाधिकारी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री से की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457