हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर पिलर नंबर 58 के पास ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया है। मृतक के भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नई दिल्ली आली विहार के इश्तियाक अंसारी ने बताया कि उसका छोटा भाई सरफराज नोएडा में नौकरी करता था। 24 दिसंबर की रात वह बाइक पर सवार होकर अपने मित्र से मिलने के लिए हापुड़ आ रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा की एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 58 के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214