हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में चोरों ने ग्राम पंचायत का ई-रिक्शा चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब सोमवार की सुबह ई रिक्शा को तलाशा तो वह जंगलों में मिली। हालांकि चोरों ने ई-रिक्शा में लगी चार बेटरों को चोरी कर लिया था और ई-रिक्शा को जंगल में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। ग्राम प्रधान ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव शाहपुर फगौता के प्रधान अतुल सिसोदिया ने बताया कि गांव में ही ग्राम पंचायत के पास ग्राम पंचायत का ई-रिक्शा खड़ा था। रविवार की रात नकाबपोश चोर ई-रिक्शा चोरी कर ले गए। सोमवार को जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ई-रिक्शा गायब था जिसके बाद उसे तलाशा तो वह जंगल में मिला जिसके बैटरे गायब थे। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
