हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा। चोरों ने अब हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित हेड कांस्टेबल के मकान को अपना निशाना बनाया है। बंद मकान का ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए और उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 20 तोले सोना, एक किलो चांदी के आभूषण, एक लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया व फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी के रहने वाले धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा, बेटी सांची और परी के साथ रहते हैं। फिलहाल वह बागपत के थाना सिंघावली क्षेत्र में डायल 112 पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सात जनवरी को पत्नी दोनों बेटियों को लेकर मायके थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव दहीरपुर चली गई थी जबकि ससुर धीरेंद्र कुमार के मकान में रहने आए थे। 10 जनवरी को वह भी मकान के सभी ताले लगाकर अपने घर लौट गए। पीड़ित परिवार की गैर मौजूदगी का चोरों ने फायदा उठाया और ताला तोड़कर मकान के भीतर दाखिल हुए। चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को टटोला, इस दौरान ताला मकान के मेन गेट पर लगाकर चाबी साथ ले गए। चोरों ने ऐसा इसलिए किया जिससे आसपास मौजूद लोगों को चोरी का पता ना चल सके। सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास जब पत्नी और बच्चे घर लौटे तो मेन गेट पर लगे ताले को खोलने का प्रयास किया लेकिन ताला नहीं खुला। उन्होंने अन्य लोगों की सहायता से ताला तोड़ा। इसके बाद वह भीतर दाखिल हुए तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। चोरों ने मकान से लाखों का माल साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
