हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद पुल के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर में एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब रात घर में सो रहा था तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। जैसे ही उसने पानी दिया तो उस पर एक अन्य व्यक्ति ने हमला कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार हरिओम पुत्र जयपाल सिंह निवासी आलमपुर ने पिलखुवा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की रात करीब 11:00 बजे एक व्यक्ति घर आया और कुंडी खटखटाने लगा जिसने एक गिलास पानी मांगा। बार-बार वह पानी के लिए कुंडी खटखटाता रहा। इसके बाद जैसे ही हरिओम ने पानी दिया तो एक अन्य व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।




























