पिलखुवा: पशु के अवशेषों को भेजा प्रयोगशाला

0
644
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



पिलखुवा: पशु के अवशेषों को भेजा प्रयोगशाला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की परतापुर रोड पर खाली पड़े प्लॉट में मिले पशुओं के अवशेष की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। फिलहाल अवशेष किस पशु के हैं? इस बात का पता लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

जानकारी के अनुसार परतापुर रोड पर कुछ लोग प्रतिदिन की तरह बुधवार को टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने परतापुर रोड पर स्थित एक खाली पड़े प्लॉट में पशु के अवशेष देखे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खाली पड़े प्लॉट से अवशेषों को कब्जे में लेकर प्रयोगशाला के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा और पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी भी पहुंचे। वहीं इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस द्वारा समझाने के बाद वह शांत हुए। यह अवशेष किस पशु के हैं? इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल अवशेषों को प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749