पिलखुवा: एक दर्जन दबंगों ने युवक को पीटा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की अनवरपुर रोड पर एक दर्जन दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है जब नकुल किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह अनवरपुर रोड पर पहुंचा तो एक दर्जन दबंगों ने उसे जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने जमकर लाठी-डंडे बरसाई जिसकी चोट के निशान पीड़ित के शरीर पर भी हैं। वहीं नकुल के परिजन मौके से गुजर रहे थे जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। घायल हालत में नकुल को अस्पताल में भर्ती करा गया जिनका उपचार जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010