हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली का पर्व नजदीक है… ऐसे में बाजारों में खरीदारों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। ग्राहकों को उचित दामों पर बढ़िया क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्मण गोयल मैदा वाले लेकर आए हैं कचरी, पापड़ समेत पिचकारी व गुलाल की खास रेंज… जहां आपको मार्केट से कम दामों पर होली का सामान मिलेगा। 35 वाला मुर्गा छाप गुलाल आपको मात्र 10 रुपए में, 350 रुपए में बिक रही पिचकारी आपको मात्र 200 रुपए में मिलेगी। लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि इसी के साथ होली पर बनने वाले व्यंजनों के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल तथा कचरी पापड़ आदि भी आप दुकान से वाजिब दामों पर खरीद सकते हैं।
आने वाले ग्राहकों ने भी इतने कम दाम देखकर आश्चर्य किया।
यदि आप भी लक्ष्मणा वालों के यहां से सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी पहुंचे हापुड़ की छोटी मंडी पाटिया पर या संपर्क करें 9837805856 पर…