हापुड़: बुलंदशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंपकर्मी खुले में दे रहे पेट्रोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप अक्सर विवादों में रहता है। खान नर्सिंग होम के सामने संचालित पेट्रोल पंप पर कानून का मजाक बनाते हुए खुले में पेट्रोल दिया जा रहा है। कोतवाली के पास मौजूद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों को किसी का खौफ नहीं है जो कि खुले में पेट्रोल दे रहे हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस पेट्रोल पंप पर कम तेल देने को लेकर भी अक्सर लोगों का विवाद होता रहता है। कई बार ग्राहकों व पेट्रोल पंप कर्मियों में कहासुनी भी हुई है।
बुधवार को हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यह वायरल वीडियो खान नर्सिंग होम के सामने स्थित पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है जहां पेट्रोल पंप कर्मी चोरी छिपे खुले में पेट्रोल दे रहे हैं। रूपयों के लालच के चक्कर में पेट्रोल पंप कर्मी नियमों को धूल चटा रहे हैं। अक्सर यहां पर ग्राहकों को चोरी-छिपे खुले में पेट्रोल दिया जाता है। विभाग को मामले में पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ-साथ पेट्रोल पंप के संचालक पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। आपको बताते चलें कि कम तेल मापने के साथ-साथ यहां वाहनों में निशुल्क हवा भी नहीं डाली जाती जो कि नियमों का उल्लंघन है।