लग्जरी गाड़ियों में खफ रहा रिश्वत के पैसे का पैट्रोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर बड़ी संख्या में ऐसी लग्जरी गाड़ियां दौड़ रही है जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है। ये गाड़ियां लोगों की निजी गाड़ियां है, जिनका प्रदेश सरकार को कुछ लेना देना नहीं है। ये गाड़ियां ज्यादातर सफेद रंग की है, जो सरकारी दफ्तरों के ईर्द-गिर्द खड़ी नजर आएंगी। अनेक गाड़ियां तो रोजाना अन्य जनपदों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर से आती-जाती है। एक अनुमान के मुताबिक एक गाड़ी में रोजाना एक हजार रुपए से अधिक का पैट्रोल व डीजल खफ रहा है और ड्राईवर व खर्च अलग से है
अब प्रश्न पैदा होता है कि पैट्रोल व डीजल तथा ड्राईवर आदि खर्च कहां से पूरा होता है। नागरिकों का कहना है कि जबरन वसूले गए रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल लग्जरी गाड़ी के मालिक भौतिक एशो आराम यानि की लग्जरी लाइफ जीने पर खर्च करते है। नागरिकों ने प्रदेश सरकार से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132