VIDEO: कोतवाली के मुख्य द्वार की सड़क टूटने से लोग परेशान

0
133
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ कोतवाली पहुंचने वाले फरियादियों को टूटे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। कोतवाली के मुख्य द्वार पर टूटी पुलिया की वजह से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी आती है। ऐसे में पुलिया को दुरुस्त करने की जरूरत है जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। आपको बता दें कि कोतवाली के मुख्य द्वार पर बनी पुलिया में गहरे गड्ढे हो चुके हैं जिसकी वजह से फरियादियों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों को भी दिन-रात आपात स्थिति में आना जाना पड़ता है। यदि समय रहते पुलिया की मरम्मत नहीं की गई तो हादसा हो सकता है जिससे लोग चोटिल भी हो सकते हैं।
आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले भी कोतवाली के मुख्य द्वार पर सड़क क्षत्तीसगढ़ हो गई थी जिसकी मरम्मत की गई थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर गड्ढे होने से लोगों को परेशानी हो रही है।