शांति समिति की बैठक में लोगों ने रखी समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में आगामी त्यौहारों (महाशिवरात्रि व संत रविदास जयंती) को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को जनपद हापुड के क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों साथ शांति कमेटी की बैठक की।बैठक में पुलिस ने सभी से त्योहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की और समस्याओ को सुना।नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याए भी रखी और पुलिस गश्त बढाने की मांग की।पुलिस ने नागरिको से कहा कि व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी अवश्य लगवाएं ताकि गुंडों की जल्दी पहचान की जा सके।ये कैमरे बदमाश को पकडने में बहुत ही सहायक है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
