दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गोंदी सलाई फ्लाईओवर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में चार युवक घायल हो गए जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब गोंदी सलाई फ्लाईओवर के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार गांव सलाई निवासी सावेज, अरमान, रिजवान और लाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सावेज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक सावेज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
