
हापुड़ में लगे जाम से लोग कराह उठे
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में आए दिन लगने वाले जाम से लोग कराह उठे हैं और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस, होमगार्डस व पुलिस निकम्मी साबित हो रही है। रविवार को ट्रैफिक जाम की सभी सीमाएं लांघ गई। इस जाम में ऐम्बुलैंस भी फंस गई। हापुड़ के पक्का बाग, अतरपुरा, तहसील व मेरठ तिराहा पर हुआ अतिक्रमण तथा मयूरी की हापुड़ में बाढ़ हापुड की ट्रैफिक समस्या के लिए दोषी है। हापुड़ के चारों मुख्य चौराहों पर फुटपाथ पर कब्जा, ठेले-खोमचे वालों का अतिक्रमण हटा कर ही जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
कांग्रेस हापुड़ के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि गढ़-दिल्ली मार्ग पर स्थित डिवाइडर के खुले कट को बंद किया जाए और नगर में बढ़ती हुई मयूरी की तादाद को सीमित किया जाए, साथ ही चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि वाहन की गति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हापुड़ को जाम से मुक्ति नहीं दिलाई गई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























