चैम्बर के भवन व भूमि को खरीदने हेतु आगे आए लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर स्थित चैम्बर के भवन व भूमि को खरीदने के लिए कई लोग आए है। यह भूमि भवन बोली के रुप में की जाएगी। बोलीदाता को बोली में भाग लेने हेतु 11 लाख रुपए जमा करेंगे। कई बिचौलिए भी सक्रिय हो उठे है।
बता दें कि चैम्बर का भवन व भूमि करीब 2500 वर्ग गज में है जिसकी बिक्री का सौदा बाजार में है। पता चला है कि बिक्री के लिए गठित टीम भूमि व भवन नीलामी शर्तें तैयार करने में जुटा है।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5

