रजिस्ट्री कार्यालय में सर्वर प्रभावित होने से लोगों को हो रही परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर ठप होने के कारण पिछले चार दिनों से संपत्तियों के बैनामे ना होने से लोग बेहद परेशान है। वह मजबूरन चक्कर काट रहे हैं। इस दौरान लोग परेशानी झेल रहे हैं। सुबह नंबर लेने के पश्चात शाम तक बैनामे का नंबर आ पा रहा है।
जनपद हापुड़ के हापुड़, धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर तहसील में बैनामे होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक करीब 60 से 70 बैनामे होना आम बात है लेकिन पिछले कुछ दिनों से सर्वर प्रभावित होने की वजह से यह संख्या आधी रह गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात 4-5 घंटे बाद नंबर आ रहा है जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में विभाग से संबंधित विभाग प्रमाण पत्र, वसीयत आदि कार्यों में लोगों को घंटों लग रहे हैं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457


