
तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के गीत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रविवार को हापुड़ में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाना था।
भारतीय किसान यूनियन लोकगीत के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बना, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुण की अगुवाई में जनपद हापुड़ के कोने-कोने से किसान ट्रैक्टर व गाड़ियां लेकर ततारपुर चौराहे पर एकत्र हुए। सभी वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगे थे।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुण के नेतृत्व में देशभक्ति से और क्रोध गीतों के साथ ततारपुर चौराहे से शुरू हुई और पक्का बाग व अतरपुरा तथा तहसील व मेरठ तिराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010


























