सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पानी भरने से मरीजों को हुई परेशानी

0
32








सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पानी भरने से मरीजों को हुई परेशानी

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में कुछ देर की हुई बारिश से इलाके जलमग्न हो गए जिससे सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों को जलभराव का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में गंदा पानी भरने की वजह से लोगों पर संक्रामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में लोग अपना उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पताल खुले जहां मरीजों का अधिक दबाव होने के कारण मरीजों की भीड़ लग गई लेकिन उन्हें जल भराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा। यहां आने वाले मरीजों ने स्थायी समाधान की मांग की है।

बारिश की वजह से फंगल इन्फेक्शन, बुखार आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। सोमवार को हापुड़ में बारिश होने से गढ़ रोड़ ने तालाब का रूप ले लिया। जल भराव के कारण लोगों को परेशानी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव होने की वजह से वह खुद बीमारियों से घिर गया।

बताते चलें कि नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च किए लेकिन थोड़ी सी बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी। सफाई का ठेका लेने वालों की जांच होनी चाहिए। लाखों रुपए खर्च कर भी यदि जल भराव की स्थिति बनी हुई है तो यह बेहद चिंताजनक है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here