
पतंजलि योगपीठ का स्थापना दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में महिला पतंजलि योग समिति ने पतंजलि योगपीठ का 32 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम संयोजिका पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी आशा सोमानी रही।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूनम पाठक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गितेश, अनीता, राजकुमारी और मंजू जी ने उन्हें पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात लाविका ने योग प्राणायाम के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि योग करने से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तीनों विकास होते हैं। अतः हमें प्रतिदिन योग के लिए समय जरुर निकालना चाहिए ताकि हम स्वस्थ शरीर के साथ हमारा मन भी स्वस्थ रहे जिससे हमारे विचार सकारात्मक रहे। मीरा के खूबसूरत भजन “राधा रानी कृपा कीजिए” ने समां बांध दिया।
पूनम पाठक ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के कार्यों की सराहना की। इसके अलावे प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद गुरुकुल विशाल प्रकल्पों के बारे में बताया।
जिला प्रभारी आशा सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंत में हनुमान चालीसा के पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया। बीना के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सविता आभा अंजना सीता मंजू जैन मधु अग्रवाल प्रीति आभा अनीता अग्रवाल राजकुमारी चंद्रप्रभा प्रेम आदि उपस्थित रहे।
हेल्थ इंश्योरेंस पर वाहनों के इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||
























