हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर पर रविवार की शाम एक कट्टे में पशु के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को कब्जे में लिया। वहीं हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने पशु के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। हिन्दू नेता ऋतिक त्यागी ने बताया कि यह कट्टे दो घंटे तक पड़ा रहा। मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।