हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का संयुक्त प्रतिनिमंडल मंगलवार को जिला क्लैक्ट्रेट पर पहुंचा और एक ज्ञापन के माध्यम से पारदर्शिता के साथ जिला पंचायत चेयरमैन का चुनाव कराने की मांग की। पदाधिकारियों ने मांग की कि चुनाव निषपक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिला पंचायत चेयरमैन का चुनाव निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा।
कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320
