समानान्तर सब्जी मंडी से सरकार को चूना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर रोजाना लगने वाली सब्जी मंडी में अनेक लोग समानान्तर सब्जी मंडी का संचालन कर रहे है जिससे प्रदेश सरकार को भारी राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। समानान्तर मंडी संचालकों को उपभोक्ता मासाहार दुकानदार कहते है। इन दुकानदारों के पास मंडी परिसर में कारोबार करने का कोई अधिकृत लाइसेंस नहीं है।
अधिकृत सब्जी मंडी के समानांतर अवैध सब्जी मंडी के संचालक रोजाना भोर में ही सब्जी मंडी पहुंच जाते है और सड़क पर अपने-अपने फड़ लगा कर जम जाते है। ये दुकानदार सब्जी मंडी से ही सब्जी खरीदकर अथवा किसान से खरीद कर अपने-अपने ठिकानों पर बेचते है। इन ठिकानों से गली-मौहल्लों में फेरी लगा कर सब्जी बेचने वाले, तथा ग्राहक सीधे सब्जी खरीदते है।
खास बात तो यह है कि समानांतर सब्जी मंडी के संचालकों पर मंडी समिति का कोई लाइसेंस नहीं है फिर क्रेता से मंडी शुल्क व आढ़त वसूल कर जेब में भरते है। देखने में कांटे, बाट, तराजू भी पुराने लगते है, शायद नाप-माप-तोल विभाग से प्रयुक्त कांटे-बाट तराजू का सत्यापन नहीं कराया गया है।
ताज्जूब तो इस बात का है कि मंडी परिसर में मंडी अफसरों व कर्मचारियों का पूरा अमला हर वक्त तैनात रहता है, फिर भी उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
