घर में आग लगने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पीरबाऊद्दीन की गली नंबर-3 में स्थित एक घर में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि पीरबाउद्दी की गली नंबर-3 में स्थित एक मकान में एक व्यक्ति रहता है। मंगलवार की दोपहर मकान से धुआं उठते देख लोगों में चीख-पुकार मच गई जिन्होंने तुरंत बाल्टी आदि की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
