हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गढ़ रोड पर पीर रोड के पास मंगलवार की रात को एक ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिस कारण रिक्शा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोटावली के 50 वर्षीय राजेश पेंटर के रुप में की गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस का कहना है कि सोटावली का 50 वर्षीय पेंटर राजेश ई-रिक्शा में सवार होकर मंगलवार की रात को घर लौट रहा था कि गढ़ रोड पर एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिस कारण राजेश की मौत हो गई। पुलिस ने ई रिक्शा रिक्साव ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041
