रिक्रिएशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा रिक्रिएशनल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन पिलखुवा में किया गया। इस प्रतियोगिता के शुभ आरंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति तोमर प्रधानाचार्या ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर साथ स्कूलों से लगभग 225 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में धर्व गर्ग, विकल्प कदमवाल, आरव, समर, तनिश चौहान, हिमांशु, अयान, प्रिंस, अरमान, आराध्या सिंघल, खुशी, चिंकी, आलिया, आरिफा, आरोही पांडे, आफिया, अवनी, तनिष्का प्रथम रहे।
अथर्व सैनी, तरुण, अमन, देवांश, अरनव, उजैर, दक्ष, अनमोल, यशपाल, ध्रुविका सिसोदिया, भार्गवी वर्मा, प्रियांशी राय, अवनी, वंशिका, आबिया, आन्या, अंशिका, वैष्णवी द्वितीय स्थान पर रहे।
अहमद, गर्वित, तनिश तोमर, जैश, वंश, राजा, अजमान, रेहान, करण, भूविका सैनी, आद्रिका मित्तल, पलक, रूही, किमिशा, दिशा, अवनी ठाकुर, अदिति, पीहू तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर अभीक गोयल (अध्यक्ष भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा), सुरभि अत्रीश (सचिव सेवा भारती), नूपुर गुप्ता ,मनोज अग्रवाल, योगेंद्र पाल सिरोही, विकास चौधरी यशवर्धन सिंह, नाजिम सर , रोहताश सिंह, संदीप पाल, शिवम पाल, गौरव सिंह और हिमांशु आदि रहे। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि और एवं सभी अतिथियों ने बच्चों के मनोरंजन दौड़ का आनंद लिया और उन्हें मोबाइल से दूर रहकर खेलों में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500