हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस (SIMS), अनवरपुर, जिला हापुड में पोस्ट ग्रेजएट (पी०जी०) (बैच-2024) में प्रवेशित छात्र/छात्राओं के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन द्वारा की गई।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० सहगल द्वारा पी०जी० (बैच-2024) के छात्र/छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना व दीप प्रजव्लित करके किया गया।
डा० राजेश भाटिया मेडिकल सुपरीटेंडेंट द्वारा पी०जी० छात्र/छात्राओं को अस्पताल के कामकाज के बारे में जानकारी दी गयी, डा० रश्मि गौतम विभागध्यक्ष पैथोलोजी द्वारा पी०जी० के नियम / विनियम के बारे सूचित किया गया एवं डा० क्रति वाष्र्णेय, प्रोफेसर माईक्रोबाईलॉजी के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को पी०जी० के पाठयक्रम से अवगत कराया गया।
SIMS में नए छात्रों का स्वागत करते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन ने बताया कि संस्थान में 250 यू०जी० और 85 पी0जी0 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का पेशा एक महान पेशा है और मरीजों व उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें भगवान के रूप में देखा जाता है। उन्होंने मरीजों का उपचार करते समय सतर्क रहने की भी सलाह दी।
संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राम्या रामाचन्द्रन ने स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए SIMS को चुनने के लिए छात्रों को बधाई दी।
इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबन्धक एन० वर्धराजन, डॉयरेक्टर रघुवीर दत्त, सीनियर अडवाईजर डा० जे०के० गोयल, सचिव एम० नटराजन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाईसी० गुप्ता, एच०आर० मैनेजर रूपावती, विभागों के विभागाध्यक्ष / अन्य शिक्षक एवं पी०जी० छात्र/छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

