सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माहेश्वरी महिला मंडल हापुड़ के द्वारा शनिवार को शिवपुरी के एक स्कूल में एक सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार डॉक्टर सतविंदर कौर निर्देशक गायनी ऑन को सर्जरी मैक्स हेल्थकेयर वैशाली के द्वारा की गई। इस सेमिनार में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उसके बचने के उपाय के बारे में बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया। साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर, ओवरी और यूट्रस के कैंसर के बारे में भी महिलाओं को पूरी तरह से समझाया और आपको कैसे उनका परीक्षण करना है और इसके लिए कौन-कौन से टेस्ट जैसे पेप्समेयर और मैमोग्राफी आदि के विषय में पूरी डिटेल के साथ बताया गया। बहनों ने अपनी छोटी से छोटी समस्याओं को डॉक्टर साहब के सामने रखा और उसका निदान पाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। मिनी लैंड कन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल रिचा शर्मा का भरपूर सहयोग रहा। माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष आशा सोमानी सचिव प्रीती महेश्वरी सदस्य शालिनी माहेश्वरी मंजू माहेश्वरी सीमा तापड़िया मधु मालू मधु खटौड़ अलका खटौड़ संगीता बाहेती आशा तापड़िया साधना लोया श्वेता माहेश्वरी के साथ महिला दक्षता समिति अध्यक्ष हेमलता गर्ग और आर्य समाज के अध्यक्ष बिना आर्य भी उपस्थित रही। साथ ही महिला पतंजलि योग समिति की कर्मठ कार्यकर्ता सरोज तापड़िया बीना सिसोदिया अनीता जैन मीरा शर्मा शालू नीलम इंदु आदि भी उपस्थित रही। यह कार्यक्रम माहेश्वरी महिला मंडल की संजीवन सीधा एवं स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित किया गया
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695


