मोहर्रम पर मजलिस का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिया मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद राशिद हुसैन रिजवी के संयोजन मोहर्रम की चार तारीख को सिकंदर गेट स्थित इमाम बारगाह सैय्यद जमाल हुसैन शाह में मजलिस का आयोजन किया गया। इसके बाद जुलूस के रूप में अलम और जुलजनाह बरामद किए गए। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। मजलिस में अमरोहा के मौलाना सैय्यद वली हैदर नकवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने किसी एक मजहब के लिए नहीं बल्कि आलम एइंसानियत के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने हमें इंसानियत का पैगाम दिया, मजलिस के बाद जुलूस के रूप में अलम और जुलजनाह बरामद किए गए। अंजुमन हुसैनी के सोगवारान ने सीना जनी व जंजीर का मातम कर हुसैन की शहादत को याद किया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
