सड़क हादसे के दौरान होटल में घुसी गाड़ी, एक की मौत

0
68









सड़क हादसे के दौरान होटल में घुसी गाड़ी, एक की मौत

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की तो मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची बाबूगढ़ पुलिस ने सिखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला सोमवार की रात करीब 11:30 बजे का है जब तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी हाईवे किनारे स्थित राजाजी होटल में जा घुसी। होटल पर बैठे खाना खाकर बैठे अजीत निवासी फरादपुर, बुलंदशहर को गाड़ी ने रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सुरेंद्र व 37 वर्षीय संदीप पुत्र गोपीचंद निवासीगण खुडाना झुंझनू राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार जारी है।
जिस समय यह सड़क हादसा हुआ उस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की आवाज सुनकर लोग तुरंत गाड़ी की ओर भागे और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here