
संस्कृति सप्ताह का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद् द्वारा प्रति वर्ष समाज में परिषद् के प्रचार-प्रसार एवं महिलाओं को समाज सेवा के कार्यों से जोड़ने हेतु “संस्कृति -सप्ताह” का आयोजन किया जाता है जिसमें एक सप्ताह तक प्रतिदिन सेवा व संस्कार के एक-एक कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाता है। इस वर्ष 3 नवम्बर से 9 नवंबर 2025 तक संस्कृति -सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को संस्कृत सप्ताह का प्रथम दिवस आर्य समाज मंदिर में हवन से प्रारंभ हुआ। आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री जी ने यज्ञ को पूरे विधि विधान से मंत्रों उच्चारण से सम्पन्न कराया। यज्ञ के पश्चात सभागार में परिषद् के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार गुप्ता जी ने आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री जी का पटका पहनाकर सम्मान किया। परिषद् की सभी महिला सदस्यों का आर्य समाज के पदाधिकारी द्वारा सम्मान हुआ।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926
























