राष्ट्रीय शिक्षा नीति संगोष्ठी का आयोजन

0
117
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़/ गाजियाबाद के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संगोष्ठी का आयोजन एक कॉलेज में किया गया। इस संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नवीन चंद्र सिंह एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ व मुख्य वक्ता प्रो0 वीरा गुप्ता (राष्ट्रीय शैक्षिक योजना प्रशासन संस्थान दिल्ली), डॉ0 जय वीर सिंह (पूर्व प्राचार्य डाइट), डॉ0 संतोष कुमार सहायक कुलसचिव दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय, डॉ प्रदीप कुमार (प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़/ गाजियाबाद) ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रत्येक बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़/ गाजियाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार, शाहीन, सचिन कसाना, संस्थान के प्रवक्तागण सीमा, पूनम, रेनू चौधरी ,रेणुका, बबीता , शिखा, उदेश कुमार, शशिकांत, नंदकिशोर और हापुड़/ गाजियाबाद जनपद के एसआरजी एवं एआरपी भी इस संगोष्ठी में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम में डायट प्रशिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक रूप से प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक सुधीर जायसवाल ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here