मुठभेड़ में हुए घायल बदमाश की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

0
28









मुठभेड़ में हुए घायल बदमाश की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने 28.05.2025 की रात्रि में थाना हापुड़ क्षेत्रान्तर्गत निजामपुर तिराहे के पास अभियुक्त नवीन कुमार एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट तथा स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के मध्य मुठभेड होने के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।इस मुठभेड में अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम जावली, लोनी जिला गाजियाबाद की मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था।यह जांच गढ़मुक्तेश्वर के उप जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चन्द पांडे को सौपी गई है।उक्त जांच नामित मैजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी / सामान्य जन को अपना लिखित / मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 05 जुलाई, 2025 तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष किसी भी कार्य दिवस में न्यायालय उपजिलाधिकारी (न्यायिक), गढ़मुक्तेश्वर में उपस्थित होकर अपना-अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि घटना के सम्बन्ध में कोई ऑडियो/वीडियो भी प्रस्तुत करना चाहें तो वह भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here