हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर जनपद हापुड में साईलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट व मोटरसाईकिलों के विरुद्ध ऑपरेशन पटाखा अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस रोजाना बाइक से पटाखा साइलेंसर उतरवा रही है फिर लोग बाज नहीं आ रहे है। यातायात पुलिस द्वारा जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा एवं हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाखा छोड़ने व मॉडिफाई साइलेंसर वाली 34 बुलेट मोटरसाईकिल के साईलेंसर निकलवाए गये। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सरकत बाज अपनी हरकतों से बाज आ जाएं वर्ना पुलिस सुधार देगी।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158