सड़क हादसे के दौरान ईंट के नीचे दबकर एक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर जेएमएस के पास ईट से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ गई। ईंट के नीचे दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि मामला सोमवार की तड़के तीन बजे का है जब ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली जेएमएस के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पर चार लोग सवार थे जिनमें से एक की ईंटो के नीचे दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मेजुद्दीन पुत्र मेहंदी हसन निवासी मुबारकपुर संभल के रूप में हुई है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

